Menu
header photo

SHEKHAWATI TODAY

16 जून से 30 जून 2021 तक के समाचार

बिसाऊ

 

रोडवेज परिचालक के साथ मारपीट कर रुपए छीनकर ले जाने का मामला दर्ज
 

बिसाऊ | चूरू डिपो के रोडवेज परिचालक के साथ मारपीट करने व बैग से रुपये छीनकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार परिचालक मुकेश कुमार पुत्र हरीराम बलौदा ने रिपोर्ट दी कि वह गुरुवार को चूरू से झुंझुनूं जाने के लिए रोडवेज बस लेकर चला था। जब बिसाऊ बाइपास स्टैंड पर पहुंचा तो पीछे चल रही लोक परिवहन बस के चालक राजू चैनपुरिया ने स्टैंड पर आगे बस लगा दी। बाद में नीचे उतरकर उसके साथ सरिए से मारपीट की। दो तीन अन्य भी उसके साथ थे। इस दौरान उसका बैग छीन लिया, जिसमें करीब 1500 रुपए थे। पुलिस ने राजकार्य में बाधा व मारपीट का मामला दर्ज किया है।

बिसाऊ में कम्बल बांटे

बिसाऊ | सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष हारून खत्री ने 100 जरूरतमंदों को कंबल बांटे। पूर्व पार्षद अदनान तंवर के अनुसार हारून खत्री ने कस्बे में रेलवे स्टेशन, बाईपास, बस स्टैंड एरिया एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों और कई वार्डों में जरूरतमंदों को 100 कंबल का वितरण किया। इस दौरान इस्माइल रंगरेज, आसिफ कुरैशी, मुकेश कुमार, आबिद तंवर आदि ने सहयोग किया।

 

चूरू-सीकर खंड पर डेमू ट्रेन चलाने की मांग

बिसाऊ | चूरू सीकर रेल खंड पर 10 माह से बंद डेमू ट्रेन चलाने के लिए पालिकाध्यक्ष मुश्ताक खान व ऋषि कुमार सोनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं जयपुर व बीकानेर मंडल प्रबंधकों को पत्र लिखा है। पत्र में बताया कि कोरोना के चलते मार्च 2020 से बंद डेमू ट्रेनों को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार संचालन शुरू किया जाए। डेमू ट्रेन नहींं चलने से चूरू-सीकर रेल खंड के 7 स्टेशनों से जुड़े क्षेत्र के हजारों लोगों को बसों में महंगी यात्रा करनी पड़ रही है। बिसाऊ, महनसर के 50-60 लोग सीकर में नौकरी व मजदूरी के लिए रोजाना अप डाउन करते हैं वे निजी बसों से यात्रा करनी पड़ रही है। सीकर के लिए बिसाऊ अौर महनसर से रोडवेज बस का सीधा कोई साधन नहीं है।

Visitor No.

28905

शेखावाटी के अन्य स्थानों की खबरें 

रामगढ                  फतेहपुर   लक्ष्मणगढ            सीकर   चूरू                      झुंझुनूं      प्रदेश          रतनगढ    बिसाऊ