रतनगढ
महाश्रमण का किया अभिनन्दन रतनगढ़। राष्ट्र संत आचार्य महाश्रमण का गुरूवार को गोलछा ज्ञान मन्दिर में सभी वर्गो की ओर से नागरिक अभिनन्दन किया गया। समारोह का प्रारम्भ बुधमल दूगड़ के अध्यक्षीय उद्बोधन से हुआ। व्यवस्था समिति के महामंत्री डालमचन्द बैद ने बताया कि करीब 250 वर्ष पूर्व जब आचार्य भिक्षु पहली बार जब थली में आए तो इसी प्रांगण में उनका पदार्पण हुआ था।बैद व वैद्य बालकृष्ण गोस्वामी ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया। आचार्य महाश्रमण को विधायक राजकुमार रिणवां व पालिकाध्यक्ष शिवभगवान कम्मा ने अभिनंदन पत्र भेंट किया।
समारोह को विधायक रिणवां, पालिकाध्यक्ष कम्मा, लोकमान्य गोलछा, पी.के.पाण्डिया, बाबूलाल गोलछा, श्रीमती अमिता बैद, श्रीमती मीना गोलछा आदि ने सम्बोधित किया। विधायक रिणवां ने कहा कि आज के युग में अर्थ नैतिकता पर भारी होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आचार्य श्री के प्रवास के दौरान हम सबको आध्यात्मिक लाभ के साथ जीवन में एक नई ज्योति मिलेगी।
समारोह का प्रारम्भ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महिला व कन्या मण्डल के मंगल गीत से हुआ। तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। आचार्य श्री ने साघ्वियो को आशीर्वचन दिया तथा उपस्थित जन समूह को मंगल पाठ कराया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जोधराज बैद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन भंवरलाल सिंघी ने किया।
शेखावाटी के अन्य स्थानों की खबरें- रामगढ फतेहपुर चूरू लक्ष्मणगढ सीकर सरदारशहर झुंझुनूं बिसाऊ
Visitor No.
27277